उन्नाव।गंगा घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात महिला को प्रताड़ित कर आत्महत्या करने पर मजबूर करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार एक आरोपी फरार है।
कोतवाली गंगाघाट अंतर्गत बीती शाम इंद्रा नगर इलाके में महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में गंगाघाट कोतवाली प्रभारी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वही एक आरोपी अभी भी फरार।
बताते चलें सौतेली सास व ननद अपनी दो अन्य महिला मित्र रेखा तथा माया के साथ मिलकर मृतक महिला को आए दिन घर खाली करने को लेकर प्रताड़ित करती थी तथा आए दिन मृतका के पति को जेल भिजवाने की धमकी देती थी तथा मृतका से मारपीट करती थी जिसपर मृतक महिला सौतेली सास तथा ननद देवर व अन्य महिलाओं की प्रताड़ना न सह पाई और इन सभी के उकसाने पर फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
वही पति की तहरीर पर गंगाघाट कोतवाली प्रभारी प्रमोद मिश्र ने तत्काल कार्यवाही करते हुए चार आरोपी महिलाओं विमला,रूबी,रेखा,माया को देर रात दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है वही एक आरोपी आकाश अभी भी पुलिस गिरफ्त से फरार है।पुलिस ने मृतका के परिजनों को आश्वाशन देते हुए बताया कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर सभी को जेल भेजा जाएगा।