पुलिस मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार, दो के पैर में लगी पुलिस की गोली

0
29

उन्नाव।थाना दही क्षेत्रांतर्गत चैन स्नेचिंग की घटना घटित हुई थी, जिसके संदर्भ में थाना दही पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 123/25 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। पुलिस टीम का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। आज दिनांक 19.05.2025 को थाना दही पुलिस, थाना कोतवाली सदर पुलिस, स्वाट एवं सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर करोवन – सिकंदरपुर सरोसी रोड पर कुंदन सिंह के बाग के पास उपरोक्त अभियोग से संबन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चेकिंग की जा रही थी, तभी सिकंदपुर सरोसी की ओर से आ रहे दो मोटरसाइकिल पर सवार चार व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया , जिस पर दोनों मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया । जवाबी फायरिंग में अभियुक्त 1. राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 तिलक नि0 गड्डीपुरवा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ हालपता भरतपुरी थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ 2. श्रीकांत तिवारी उर्फ टीटू पुत्र राम शंकर तिवारी नि0 जुराखन खेड़ा थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव के पैर मे गोली लगी एवं 3. नितिन पुत्र छुन्नालाल नि0 लोकनगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव 4. अमन पुत्र स्व0 अमर सिंह नि0 लोकइयाखेड़ा थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव को मौके से पुलिस हिरासत मे लिया गया है । दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके से दो अदद अवैध तमंचे 315 बोर मय दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर, लूटी गई चैन के दो टुकड़े व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर व स्पलेन्डर बरामद की गई है, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here