दिनदहाड़े ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से लूट, सरकारी दस्तावेज और नकदी ले गए बदमाश

0
29

उन्नाव।जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब तीन अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने एक ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से बैग लूट लिया। यह वारदात चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के पास उस समय हुई जब ब्लॉक नवाबगंज में तैनात सोनू निवासी सहरांवा अपने दफ्तर लौट रहे थे। बैग में सरकारी अभिलेखों के साथ-साथ पांच हजार रुपये नकद भी थे।
कैसे हुई वारदात?
पीड़ित सोनू IPSR कॉलेज सोहरामऊ में बच्चों की अभिभावक मीटिंग में शामिल होकर ब्लॉक कार्यालय लौट रहे थे। तभी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सामने अपाचे बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनका रास्ता रोका और उनके हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए। सोनू का कहना है कि बैग में सरकारी दस्तावेज़ों के अलावा वित्तीय रिकॉर्ड और नकदी मौजूद थी।
पुलिस की कार्रवाई तेज
घटना की जानकारी मिलते ही अजगैन पुलिस और क्षेत्राधिकारी हसनगंज मौके पर पहुंचे। डायल 112 को भी अलर्ट किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच और साज़िश की आशंका
पुलिस के मुताबिक लूट की पुष्टि दस्तावेज़ों तक सीमित है, लेकिन नकदी की बात अब तक जांच में साफ नहीं हो सकी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और लुटेरों की पहचान जल्द की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने भी सड़क सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए नेशनल हाईवे पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
जनता में डर, पुलिस पर दबाव
दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर अपराधियों को सरकारी अफसरों को भी निशाना बनाने की इतनी हिम्मत कैसे हो रही है।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और कई टीमें जांच में जुटी हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here