कानपुर। प्रेस क्लब का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को लखनऊ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिला और पत्रकारहित पर सार्थक चर्चा की l पत्रकारों के इलाज का इंतज़ाम प्राथमिकता पर कराए जाने की मांग रखी। पाठक ने तत्काल कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य संजय काला को फ़ोन कर पत्रकारों और उनके परिजनों के इलाज में प्राथमिकता देने का आदेश दिया। साथ ही यह भी कहा कि पत्रकारों के लिए खासतौर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करें । जांच और दवाओं के इंतज़ाम भी हों यह भी कहा सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों के इलाज में प्राथमिकता रहेगी प्रेस क्लब ने कानपुर में प्रस्तावित पत्रकार सम्मेलन, गोष्ठी और सम्मान समारोह के लिए पाठक को निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया सम्मेलन की तारीख़ शीघ्र तय की जाएगी इस मौके पर कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस वाजपेई, महामंत्री शैलेश अवस्थी, मंत्री शिवराज मौजूद रहे।