संवाददाता,घाटमपुर। 19 मई दिन सोमवार को जनसुनवाई के दौरान एक नेत्रहीन बुजुर्ग महिला गीता देवी अपने बेटे के साथ पहुंची। उनके बेटे ने एक स्थानीय होटल में काम किया था। होटल मालिक न केवल उसका वेतन रोका था, बल्कि उसे अन्य जगहों पर काम करने से भी रोकता था।घाटमपुर एसडीएम अविचल प्रताप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए पालिका के ईओ और घाटमपुर चौकी प्रभारी के साथ होटल का निरीक्षण किया। इसके बाद सभी पक्षों को कार्यालय में बुलाया गया। कार्यालय पहुंचे दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद मामले को सुलझाया होटल मालिक ने गीता देवी से माफी मांगी। उसने भविष्य में ऐसा व्यवहार न करने का वायदा भी किया। गीता देवी ने माफी स्वीकारी एसडीएम ने होटल मालिक को आवश्यक हिदायत देकर मामला सुलझाया।