कटर मशीन से सरिया काट रहे युवक की करेंट की चपेट में आने से हुई मौत परिजनों ने लगाया जाम

0
23
Oplus_131072

बांगरमऊ, उन्नाव।नगर के संडीला मार्ग पर स्थित फर्म यश ट्रेडर्स में एक मजदूर भवन निर्माण में प्रयुक्त लोहे के कालम हेतु इलेक्ट्रिक कटर मशीन से सरिया काट रहा था। तभी मजदूर अचानक तेज करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। फर्म मालिक का बेटा आनन-फानन उसे यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया और सभी परिजन अस्पताल आ पहुंचे। फर्म की लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने संडीला मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने शासन से अहेतुक सहायता और फर्म के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन देकर किसी तरह आवागमन बहाल कराया और शव पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा।

बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के ग्राम अवस्थी खेड़ा निवासी कमलेश का बेटा रामजी 18 वर्ष नगर के संडीला मार्ग पर स्थित भैरवानंद मंदिर के निकट यश ट्रेडर्स में मजदूरी करता था। वह आज रविवार को भवन निर्माण में प्रयोग किए जाने वाले कालम के लिए इलेक्ट्रिक कटर मशीन से लोहे की सरिया रिंग काट रहा था। तभी अचानक रामजी तेज करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस कर बेहोश हो गया। यह देखकर फर्म मालिक अनिल गुप्ता का बेटा यश गुप्ता आनन-फानन उसे यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और सभी परिजन भागकर अस्पताल आ पहुंचे। परिजनों ने फर्म मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव बाइक पर रख लिया और उसे लेकर फर्म के सामने संडीला मार्ग पहुंचे। परिजनों ने सड़क पर लकड़ी की बेंच डालकर उसपर शव रख दिया और सड़क पर वाहनों का आवाहन अवरुद्ध कर दिया। मार्ग अवरूद्ध होने की खबर मिलते ही कोतवाली के अपराध निरीक्षक राम नारायण यादव और कस्बा चौकी इंचार्ज राजीव भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और परिजनों को समझने की कोशिश की। करीब दो घंटे तक जाम लगने के बाद उपजिलाधिकारी शुभम यादव मौके पर जा पहुंचे और परिजनों को फर्म मालिक के खिलाफ कार्यवाही तथा सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन देकर किसी तरह जाम खुलवाया और मार्ग पर वाहनों का आवागमन बहाल कराया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

बेटे की अचानक मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंची मां मनोरमा शव देखते ही दहाड़े मारकर रोने-बिलखने लगी। अविवाहित मृतक का एक विवाहित बड़ा भाई श्रीराम तथा तीन विवाहित बहनें रंगीली, राधा व नन्हकी हैं। जबकि एक छोटी बहन बेटी अभी अविवाहित है। परिवार के कमाने वाले होनहार सदस्य की अचानक मौत से सभी परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here