बस ट्रक से आमने सामने की टक्कर हो गई, हादसे में 17 लोग बुरी तरह से घायल जिनमें से 7 की हालत गंभीर

0
42
Oplus_131072

उन्नाव।दिल्ली से चलकर लखनऊ जाने वाली केशरबाग डिपो की बस बांगरमऊ क्षेत्र में एक ट्रक से आमने सामने की टक्कर हो गई इस हादसे में 17 लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिनमें से 7 को गंभीर हालत ने रेफर कर दिया गया।
चालक सरवन कुमार पुत्र बाबू निवासी रहीमाबाद लखनऊ साथी परिचालक सूरजभान पुत्र विजयबहादुर निवासी गोसाईगंज लखनऊ के साथ परिवहन विभाग की केशरबाग डिपो की एक बस में लगभग तीन दर्जन सवारिया लेकर दिल्ली से लखनऊ जा रहा था तभी रविवार की सुबह करीब 5 बजे बांगरमऊ क्षेत्र में हरदोई उन्नाव मार्ग पर गांव सुल्तानपुर के निकट महिनदाने मोड़ नामक स्थान के निकट सामने से आ रहे एक कंटेनर ट्रक से उसकी आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए तथा बस पर बस पर 17 सवारी बुरी तरह घायल हो गई जिन्हे आनन फानन में एंबुलेंस द्वारा गंजमुरादाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 7 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना के बाद स्थानीय प्रशाशन की मदद से क्रेन द्वारा वाहनों का रेस्क्यू किया गया।
घटना में यह लोग घायल हुए।
1- रेशमा पत्नी विरई कुमार निवासी भिखना पुर,
2- दिवाकर पुत्र विरई कुमार
3-,खुशबू पुत्री बिरई कुमार
4- अंजली पुत्री विरई कुमार निवासी गण भिखनापुर
5- रोहित पुत्र राम सिंह आलापुर कोट हरदोई
6-,नन्ही पत्नी कैलाश निवासी आलापुर कोट हरदोई
7- ज्योति पुत्री कैलाश,
8- गौरव पुत्र कैलाश
9- शोभा पत्नी सुरज
10- बिन्नो पत्नी कालिका सभी निवासीगण आलापुर कोट हरदोई,
11- रेनू पुत्री दीना निवासी अटवा बैक
12- मोनी पुत्री रामसिंह
13- अमानत पुत्री राकेश निवासी अटवा बैक
14- रामधनी पत्नी राकेश तेजीपुर हरदोई
15- गौरव
16- सरवन
17- शेर बहादुर

यह 7 लोग रेफर हुए
रामधनी , बिन्नो,कमला,रेशमा,दिवाकर,सरवन, सूरज भान।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here