उन्नाव।बांगरमऊ पालिका प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते नाले-नालियों से निकली गंदी और बदबूदार सिल्ट नगर के प्रमुख मार्गों पर फैली हुई है। जिसकी दुर्गंध और धूल से लोगों को अस्थमा जैसी घातक बीमारी से ग्रस्त होने की आशंका है। सड़क पर बिखरी सिल्ट से दुपहिया वाहनों के फिसलने और चालकों के चुटहिल होने का सिलसिला भी जारी है।
ज्ञात हो कि प्रदेश शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका द्वारा उन्नाव हरदोई मार्ग पर स्थित प्रमुख नाले और नानामऊ मार्ग तथा संडीला मार्ग सहित अन्य नालियों से कचड़े और सिल्ट की सफाई कराई गई है। यह सिल्ट पालिका के ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर यहां से करीब तीन किलोमीटर दूर बिल्हौर मार्ग के किनारे स्थित एक प्लाट के सामने डाली जा रही है।
पालिका की जर्जर ट्रालियों से गीली सिल्ट प्रमुख मार्ग उन्नाव हरदोई रोड और नानामऊ रोड पर बहकर फैल गई है। जिससे सड़क पर फैली सिल्ट की भीषण दुर्गंध से जहां मार्ग के दोनों तरफ आबाद नागरिकों को सांस ले पाना दूभर हो रहा है, वहीं हवा के झोंके से सूखी सिल्ट नागरिकों को गंभीर बीमारी की चपेट में ले रही है। इसके अलावा खासकर सड़क से गुजरने वाले दुपहिया वाहनों के गीली सिल्ट पर फिसलने और चालकों के घायल होने का सिलसिला जारी है। पालिका के वरिष्ठ लिपिक रवीन्द्र कुमार ने बताया कि उन्हें सड़क पर सिल्ट फैली होने की जानकारी नहीं है। निरीक्षण करवाने के बाद सफाई कर्मचारियों द्वारा सड़क पर पड़ी सिल्ट साफ करा दी जाएगी।