जल जीवन मिशन अभियान के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

0
27

उन्नाव।बांगरमऊ ब्लॉक कार्यालय सभागार में जल जीवन मिशन अभियान के तहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। पंचायती राज निर्देशालय लखनऊ की टीम ने कुल 30 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, समूह की सक्रिय महिला तथा पंचायत सहायकों को प्रशिक्षित किया। बकाया 25 ग्राम पंचायत को आगामी 19 मई को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आज शनिवार को आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर जनक सेंगर ने बताया कि गांव में निर्मित पानी की टंकी तथा कुछ ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उसका संचालन होना है। ऐसी सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों और समूह की सक्रिय महिलाओं तथा पंचायत सहायकों को ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं के संचालन और रखरखाव की भी जानकारी दी गई। साथ ही जल आपूर्ति परियोजनाओं का पंचायतों को हस्तांतरण और जलापूर्ति प्रबंधन प्रणाली पर विशेष ध्यान दिलाया गया। मास्टर ट्रेनर विदुषी ने बताया कि जलापूर्ति हेतु उच्च क्वालिटी के पाइपों का उपयोग किया जाए। जिससे पानी लीकेज की समस्या न आए। ट्रेनर महेंद्र गौतम ने बताया मोटर और उससे संबंधित अन्य उपकरण भी उच्च क्वालिटी के हों । जिससे जलापूर्ति संचालन में समस्या न आए। शिविर में एडीओ पंचायत दीपकान्त चोला, ग्राम पंचायत अधिकारी आनन्द जी सुमन, आशीष कुमार, रोहित कुमार , पंचम लाल व ब्रजेश कुमार, पंचायत सहायक आरती यादव, सौम्या व आयुषी पांडेय, ग्राम प्रधान अल्वी मिश्रा, सुरेश निषाद, जयसिंह यादव व आलोक कुमार आदि सहित सभी ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक तथा समूह की सक्रिय महिला शामिल हुईं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here