उन्नाव।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट उन्नाव द्वारा आयोजित स्पेशल इंट्रोडक्ट्री कोर्स (पाँच दिवसीय स्काउटिंग/गाइडिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम) में बीटीसी के बच्चों के लिए योग विशेषज्ञ डॉ अमित गौरैया ने विशेष व्याख्यान देते हुए कहा
योग छात्रों के वर्तमान शैक्षणिक तनाव का समाधान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। स्कूलों में योग को शामिल करके, हम छात्रों को तनाव और चिंता से मुक्ति दिलाने में मदद कर सकते हैं और उन्हें अपने शैक्षणिक लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने में सहायता कर सकते हैं।
ओम चैटिंग से न्यूरोलॉजिकल प्रभाव होते है जिससे ब्रेन वेव्स में बदलाव और न्यूरोट्रांसमीटर्स का संतुलन आदि से ध्यान और एकाग्रता में सुधार होता है, जिससे मस्तिष्क की कार्यक्षमता बढ़ती है और छात्र बिना तनाव के पढ़ाई में रुचि लेते है। अष्टांग योग की भी विस्तृत जानकारी दी। स्काउट मास्टर भरत लोधी ने बी पी सिक्स एक्सरसाइज का अभ्यास कराया। स्काउट गाइड फ्लैग प्रोसीजर के माध्यम से ध्वजारोहण कराया गया। कैम्प फायर मे अवंती बाई गाइड कंपनी ने महिला सशक्तिकरण पर, रानी दुर्गावती गायक कंपनी ने नो प्लास्टिक विषय पर, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई कंपनी द्वारा मोबाइल के दुष्प्रभाव विषय पर और स्काउट टोली ने अंधेर नगरी विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये। स्काउट चिन्ह और सैलूट का अभ्यास कराया गया। लीडर ट्रेनर नीता सिंह ने स्काउटिंग गाइडिंग का इतिहास बताया। इस मौके पर लीडर ट्रेनर दिनेश यादव, गाइड कैप्टन डॉ प्रज्ञा सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट साहब लाल यादव, संयोजक डॉ ब्रजेश कुमार यादव, रेड क्रॉस उप सभापति डॉ मनीष सिंह सेंगर और बैच 2022 के डीएलएड प्रशिक्षु मौजूद रहे। दल नायिका प्रिया कुशवाहा ने सभी टोलियों का नेतृत्व किया।