उन्नाव ।बांगरमऊ नगर का सबसे व्यस्त लखनऊ रोड चौराहा इन दिनों ई-रिक्शा चालकों की मनमानी और प्रशासन की अनदेखी के कारण गंभीर यातायात समस्या से जूझ रहा है। यह चौराहा जहां दिनभर सैकड़ों वाहन और राहगीर गुजरते हैं, वहां ई-रिक्शा चालकों का अव्यवस्थित संचालन आए दिन जाम का कारण बन रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि चौराहे पर कई नाबालिग ई-रिक्शा चलाते देखे गए हैं, जिनके पास न तो लाइसेंस है और न ही ट्रैफिक नियमों की समझ। मनमाने ढंग से बीच सड़क पर सवारियों को चढ़ाने-उतारने की होड़ में ये रिक्शा चालक न केवल जाम लगाते हैं, बल्कि कई बार दुर्घटनाओं को भी अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस ड्यूटी होने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं आ पा रहा है। चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी सब कुछ देखते हुए भी मौन साधे रहते हैं। लोगों को कई बार घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। नागरिकों की मांग है कि चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था सख्ती से लागू की जाए, नाबालिग चालकों पर रोक लगे और ई-रिक्शा संचालन के लिए उचित नियम बनाए जाएं। अब देखना यह है कि प्रशासन कब जागता है और बांगरमऊ के सबसे महत्वपूर्ण चौराहे को जाम और दुर्घटनाओं से निजात दिलाने के लिए क्या कदम उठाता है।