संवाददाता,घाटमपुर।भीतरगांव रेलवे क्रासिंग के पास स्थित एक युवक ने अपने प्लाट पर आग लगा दी। आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से बगल स्थित मजदूर के घर में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से मजदूर की गृहस्थी जलकर राख हो गई। मजदूर का हजारों का नुकसान हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के भीतरगांव रेलवे क्रॉसिंग के पास निवासी सुनील संखवार मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। घर पर पत्नी ऊषा अपने तीन बेटे आशीष, लवकुश, मोहित, और एक बेटी अनवी के साथ रहती है। सुनील ने बताया कि वह मजदूरी करने गया था, तभी पड़ोसी का फोन आया कि उनके घर में आग लगा गई है। जानकारी मिलते वह आनन फानन घर पर पहुंचा। यहां पर उसकी पत्नी घर के बाहर बच्चों संग बैठे रो रही थी, पड़ोसी आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। तभी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस ने आग पर काबू पा लिया है आग की चपेट में आने से मजदूर की गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। जिससे मजदूर के हजारों रुपए का नुकसान हो गया। मजदूर सुनील का आरोप है, कि उनके पड़ोस में रहने वाले प्लाट मालिक ज्वैलर्स के भाई ने जान बूझकर प्लाट में इस तरह आग लगाई, जिसकी चपेट में आने से उनका घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिली थी, घटना की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर विधिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।
देखे फोटो।