कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर स्पीड लिमिट के लगवाएं साइनेज बोर्ड : डीएम,भीड़ भाड़ व दुर्घटना वाले क्षेत्रों में लगाई जाए रेड लाइट,जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने दिए दिशा-निर्देश

0
27
Oplus_131072

फतेहपुर। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित पिछली बैठक में दिये गए निर्देश के अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए विस्तृत चर्चा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत नेशनल हाईवे कानपुर-प्रयागराज मार्ग में आवश्यकतानुसार स्पीड लिमिट एवं रोड लेन क्रॉसिंग से संबंधित साइनेज बोर्ड, शहर के प्रवेश से पहले बड़ा साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश एनएचआई को दिए। उन्होंने बैठक में नेशनल हाईवे रायबरेली के पदाधिकारी एवं नेशनल हाईवे कानपुर के सक्षम पदाधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग से कहा कि शासन स्तर पर पत्राचार करे कि बैठक में परियोजना निदेशक व अपरिहार्य कारणों में सक्षम

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते डीएम रविन्द्र सिंह।

पदाधिकारी ही प्रतिभाग करे ताकि सड़क सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं के निस्तारण में कोई समस्या न आने पाए। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत शहर के भीड़भाड़/दुर्घटना वाले क्षेत्रों में रेड लाइट/सिग्नल आवश्यकतानुसार लगाया जाने के लिए पुलिस एवं परिवहन विभाग से समन्वय बनाते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका स्थान चिन्हित कराते हुए अग्रेत्तर कार्यवाही करें। उन्होंने उपसंभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि अनफिट स्कूली वाहनों का संचालन न होने पाए के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय बनाते हुए स्कूल से इस आशय का प्रमाण पत्र ले लिया जाय कि विद्यालयों द्वारा छात्र, छात्राओं के परिवहन के लिए कोई अनफिट वाहन संचालित नहीं किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि गंभीर दुर्घटना वाले वाहन चालकों व जिस दुर्घटना में वाहन चालक की लापरवाही से किसी की मौत हो गई हो पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाय। वाहन चालको द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन बार-बार करते हुए पाए जाने पर ड्राइविंग लाईसेंस नियमानुसार निरस्त करते हुए कार्यवाही करें, साथ ही विभिन्न मध्यमो से प्रचार-प्रसार भी कराया जाय। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग, परिवहन विभाग संवेदनशीलता के साथ प्रवर्तन की कार्यवाही निरंतर करें। वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने, दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया जाय। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खागा, बिन्दकी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, उप संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन/प्रशासन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, टीएसआई यातायात, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर, समिति के सदस्य अशोक तपस्वी, प्रदीप गर्ग सहित संबंधित उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here