चालक को अचानक झपकी आ जाने से तेज रफ्तार इको वैन डिवाइडर से जा टकराई जिससे तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और तीन यात्रियों को मामूली चोटें

0
23
Oplus_131072

उन्नाव।बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्थित ग्राम जोगीकोट के निकट चालक को अचानक झपकी आ जाने से तेज रफ्तार इको वैन डिवाइडर से जा टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में तीन यात्रियों को मामूली चोटें आईं। जबकि तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिला मेरठ के मोहल्ला जानी खुंद निवासी छह यात्री इको वैन के जरिए पटना से मेरठ जा रहे थे। तभी रास्ते में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्थित ग्राम जोगी कोट के निकट आज शुक्रवार को तड़के चालक को अचानक झपकी आ जाने से तेज रफ्तार वैन डिवाइडर से जा टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची यूपीडा रेस्क्यू टीम ने यात्रियों को किसी तरह शीशे तोड़कर वैन से बाहर निकाला। हादसे में शहजाद 32 वर्ष पुत्र सन्नू तथा फुरकान 18 वर्ष व आसिफ़ 22 वर्ष पुत्र गण इरफान तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि तीन यात्रियों को मामूली चोटें आईं। यूपीडा कर्मियों ने आनन-फानन तीनों घायलों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाज़ुक देखकर तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here