अनोखी बारात की गूंज: लक्ज़री नहीं, किसान बेटे ने ट्रैक्टर से निकाली शानदार बारात

0
39
Oplus_131072

उन्नाव।जहां आज के आधुनिक दौर में बारातें लक्ज़री गाड़ियों, डीजे और भव्य काफिलों के साथ निकलती हैं, वहीं विकास खंड सिकन्दरपुर कर्ण के गांव सातन मजरे काशीपुर के एक युवा किसान ने परंपरा और गर्व की मिसाल पेश की।
किसान पुत्र अवधेश कुमार ने आधुनिकता की चकाचौंध से हटकर, अपनी शादी में खुद ट्रैक्टर चलाकर बारात ले जाकर सबको चौंका दिया। उनका विवाह जनपद कानपुर के देवपुर अदनखेड़ा निवासी सलोनी, जोकि सुनील की बहन हैं, से तय हुआ था।
14 मई को जब गाजे-बाजे के साथ ट्रैक्टर पर सजी हुई बारात निकली, तो गांव और शहर में चर्चा का विषय बन गई। खास बात यह रही कि दूल्हा बने अवधेश कुमार खुद ट्रैक्टर चलाते हुए वधू के दरवाजे पहुंचे। उनके इस कदम को देखकर वधू पक्ष के लोग भी हैरान रह गए और सभी ने इस अंदाज़ की जमकर सराहना की।
यह नज़ारा न केवल ग्रामीण परंपराओं की याद दिला गया, बल्कि यह भी दिखाया कि किसान अपने संस्कारों और पहचान से जुड़कर भी गर्व से जीवन जी सकता है।
इस खास मौके पर भगवंत नगर विधानसभा से सपा प्रत्याशी रहे युवा नेता अंकित परिहार ने भी शिरकत की और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
दूल्हा स्वयं ट्रैक्टर से बारात लेकर पहुंचे — यह दृश्य लोगों के दिलों में उतर गया और क्षेत्रभर में इस अनोखी बारात की जमकर प्रशंसा और चर्चा हो रही है।
“खेती से जुड़कर भी गर्व से जिया जा सकता है जीवन – अवधेश ने इसे सच कर दिखाया।”


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here