उन्नाव।लखनऊ आयुक्त एवं निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद मुख्यालय के आदेशानुसार अवैध कब्जा अतिक्रमण निमार्ण आदि मंडी समितियों में हटवाने हेतु पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हटावाने का सक्त आदेश
आपको बताते चलें कि उन्नाव नवीन मंडी में विगत दिवस व्यापारियों द्वारा धरना प्रदर्शन कर अतिक्रमण को लेकर मंडी सचिव के ऊपर अनैतिक दवाब बनाते हुए ज्ञापन सौंपा गया था धरना प्रदर्शन करने वाले अधिकतर व्यापारी वही लोग थे जिन लोगों ने नवीन मंडी में दूकानों के सामने चबूतरे पर अवैध कब्जा करने के साथ टिन शेड टक्टर आदि लगाकर अवैध कब्जा कर घेराव करके छोटे व्यापारियों तथा किसानों से अवैध वसूली की जा रही थी जिससे छोटे व्यापारी तथा किसानों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। मंडी सचिव सुधीर सिंह ने जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों को पत्राचारों के माध्यम अवैध कब्जे दारों से अतिक्रमण मुक्त कराने का निवेदन करते हुए आग्रह किया जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता दिखाते हुए एक टीम गठित कर आज उन्नाव नवीन मंडी में नाप-जोख किया गया जिसमें लगभग 70 व्यापारियों को चिन्हित किया गया। बड़े व्यापारियों ने दुकानों के सामने अवैध कब्जा कर चबूतरे फुटपाथ आदि का घेराव कर रखा है । मंडी सचिव सुधीर सिंह ने बताया कि जो भी दुकानदार ने अवैध कब्जा कर रखा है नोटिस भेजी जा रही है तय समय-सीमा में जवाब संतोषजनक नही मिलता है तो बाजार के सर्किट रेट के हिसाब से पिछले तीन साल का राजस्व धन की वसूली करने के साथ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा जिससे अवैध कब्जे दारों में मची भगदड़। जांच कमेटी में मुख्य रूप से सचिव सुधीर सिंह जेई त्रिलोक सुनील गुप्ता राजकिशोर पांडे आदि लोग मौजूद रहे।