उन्नाव।प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने आज अपने निर्धारित कार्यकम के दौरान जिले में संचालित केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की
शहर के निराला प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यकम में नवाचार व जनपद की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारम्भ करने के साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किया
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री-स्कूल किट एवं हाईजीन किट, पोषण पोटली, आयुष्मान-कार्ड, मिशन जागृति अभियान के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र, स्वामित्व योजनान्तर्गत घरौनी, टीबी किट, एनआरएलएम चेक, बीसी सखी एवं विद्युत सखी को प्रमाण-पत्र, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजनान्तर्गत चेक, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत ऋण स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रमाण-पत्र, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनान्तर्गत अनुदान चेक, वृद्धावस्था पेंशन योजना स्वीकृति पत्र, स्पाॅन्सरशिप योजनान्तर्गत चेक, दिव्यांगजनों को ट्राई-साईकिल वितरण किया
कार्यकम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे
कार्यकम में जिले के सांसद डाक्टर स्वामी हरि साक्षी महाराज,जिले की प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह विधायकों में सदर से पंकज गुप्ता भगवत नगर से विधायक आशुतोष शुक्ला , मोहान विधायक ब्रजेश रावत सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर विधान परिषद सदस्य राज बहादुर सिंह चंदेल पुरवा विधायक अनिल सिंह बांगर मऊ विधायक श्री कांत कटियार, जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी नगर पालिका अध्यक्ष स्वेता मिश्रा सहित
मंडल आयुक्त रौशन जैकब जिला अधिकारी गौरांग राठी पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुशील कुमार गोंड, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर शौर्य अरोड़ा, नगर मजिस्ट्रेट राजीव राज, परियोजना निदेशक तेजवन्त सिंह, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 हरि नन्दन प्रसाद, उप जिलाधिकारी सदर क्षितिज द्विवेदी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
देखे फोटो।