जिला कांग्रेस कमेटी उन्नाव कार्यालय से चलकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देने जाते हुए सैकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भारी पुलिस बल द्वारा पुलिस क्लब के पास रोका गया

0
21
Oplus_131072

उन्नाव।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में आज दिनांक 15 मई को भारी संख्या में कांग्रेसजन जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में उपस्थित होकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन के लिए बाहर निकले
आक्रोशित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा की मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की अमर यादित टिप्पणी देश नारी सेना का अपमान है उन्नाव के कांग्रेस जन इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने मंत्री को शीघ्र मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की तथा उनके ऊपर आपराधिक मामला दर्ज करने की भी शासन से मांग की जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज महामहिम राज्यपाल उन्नाव पधार रही हैं, जिला कांग्रेस कमेटी उन्नाव कार्यालय से चलकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देने जाते हुए सैकड़ो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भारी पुलिस बल द्वारा पुलिस क्लब के पास घेरकर बलपूर्वक उन्हें रोकने का प्रयास किया गया जिसमें काफी तू तू मैं मैं होने के पश्चात मजिस्ट्रेट के द्वारा उनका ज्ञापन वहीं पर लिया गया। तदोपरांत सभी कांग्रेसजन वहां से नारे लगाते हुए अपने कार्यालय को लौट गए।
प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष फैज फ़ारुकी, हनुमंत सिंह, सुभाष सिंह,जावेद कमाल, चंद्र प्रकाश शुक्ला छुन्ना, विनय प्रकाश श्रीवास्तव, शिवम अवस्थी, अजय गौतम एडवोकेट बाबूराम निषाद, मनीकांत रावत, प्रदीप शर्मा, अनीस बाबू, तंमय श्रीवास्तव आदि रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here