उन्नाव।जनपद कानपुर नगर के थाना ककवन अंतर्गत ग्राम चम्पत नेवादा निवासी संदीप 27 वर्ष पुत्र श्रीपाल आज बाइक से लखनऊ जा रहा था। तभी रास्ते में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्थित ग्राम बहलोलपुर के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और फिसल गई। हादसे में बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा कर्मियों ने उसे आनन-फ़ानन बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाज़ुक देखकर घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वहीं एक अन्य जानकारी के अनुसार फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के खैरा गाड़ा निवासी लक्ष्मीकांत के बेटे आशीष 35 वर्ष ने आज गुरुवार की दोपहर घरेलू कलह के चलते घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। यह देखकर परिजन आनन-फानन उसे बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाज़ुक देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।