ग्राम पंचायत जबरेला में आज गुरुवार सुबह 11 बजे से शाम तक चला भण्डारा

0
24
Oplus_131072

असोहा, उन्नाव।ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत जबरेला में आज गुरुवार सुबह 11 बजे से शाम तक चला भण्डारा।स्व०श्री नारायण तिवारी उर्फ पुत्तन महाराज की 21वी पूर्णतिथि मनाई गई आयोजक अनिल तिवारी, ह्रदयेश तिवारी ,अश्वनी कुमार ने बताया कि पुत्तन महाराज समाजिक व्यक्ति थे गरीब असहाय की मद्दत के लिए हमेशा आगे आते थे उन्ही की याद में हम हर वर्ष यह कार्यक्रम करते है सुबह 7 बजे सुन्दरकांड का पाठ शुरू हो गया था उसके उपरान्त 11 बजे भण्डारे का प्रसाद वितरण शुरू हुआ जिसमे ग्राम पंचायत सहित क्षेत्र के हजारों लोगो ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम में मवजूद रहे गुड्डू महाराज ,गौरव तिवारी ,अनुज तिवारी, वेद प्रकाश मिश्रा, विक्कू द्विवेदी, आशीष पाण्डेय,अनुज शुक्ला, मोहित बाजपेई, दिलीप शर्मा, धीरज शर्मा, विकास मिश्रा, हिमांशु द्विवेदी, विकास तिवारी, पियूष पुंज शुक्ला उत्तम चंद्र लोधी, विजय पाण्डेय, लक्ष्मीचन्द द्विवेदी, आदित्य द्विवेदी सहित सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here