तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने तीन ई रिक्शा सहित बाइक में मारी टक्कर,पांच घायल दो रेफर इलाज के दौरान एक की मौत

0
35
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।गुरुवार शाम तीन बजे गांव आनूपुर चौराहे में हमीरपुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने तीन ई रिक्शा सहित एक बाइक में टक्कर मार दी हादसे में पांच लोग घायल हो गए तीनों ई रिक्शा और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई सूचना पर मौके पहुंची सजेती पुलिस ने घायलों को जिलास्पताल हमीरपुर भेजा है!
सजेती थाना क्षेत्र गांव बांध निवासी 32 वर्षीय बीरेंद्र अपनी 29 वर्षीय पत्नी सरिता और 7वर्षीय बिटिया अंजली के साथ बीरेंद्र की बुआ की नातिन अंजली के शादी समारोह में शामिल होने कीरतपुर पौंथिया जिला हमीरपुर जाने के लिए आनूपुर मोड़ चौराहे में खड़े ईरिक्शा चालक बीरेंद्र पुत्र भूरा निवासी रामपुर के खड़े ई रिक्शा में बैठ गए थे इसी दौरान बाइक सवार प्राइवेट शिक्षक अशोक पुत्र राकेश निवासी दहिलर, मुकेश पुत्र रमेश निवासी चौरा देवी हमीरपुर,रामपुर के एक निजी स्कूल से वापस आकर आनूपुर चौराहे के पास बाइक में हवा चेक करवाने लगे तभी कानपुर से आ रहे डंपर ने तीनों रिक्शा सहित बाइक में टक्कर मार दी जिसमें उपरोक्त पांचों घायल हो गए सूचना पर मौके पहुंची सजेती पुलिस ने सभी घायलों को भेजा जिलास्पताल हमीरपुर जिसमे मां सरिता बेटी अंजली गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है! अन्य तीनों का इलाज जारी है! परिजनों के अनुसार इलाज के दौरान देर शाम तक 7 वर्षीय अंजली की मौत हो गई है!
एस ओ सजेती कमलेश राय ने बताया कि सूचना मिली थी सभी घायलों जिलास्पताल हमीरपुर भेजा गया है! ट्रक को कब्जे में ले लिया है! तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here