कानपुर।रोटरी क्लब कानपुर द्वारा रोटरी ऑफिस जेएनके इंटर कॉलेज सिविल लाइंस कानपुर में भीषण गर्मी मे थोड़ी राहत के उद्देश्य से शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें लगभग 500 लीटर गुलाब शरबत तैयार किया गया अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब एक सामाजिक संस्था है और अपने समाज के दायित्व को निर्वाह करने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती आई है और आगे भी निभाती रहेगी कार्यक्रम सहयोगी रोटेरियन मनोज गुप्ता, रो योगेंद्र कुमार, पूर्व अध्यक्ष रो पी एन जैन,अध्यक्ष रो राजीव अग्रवाल, रो अनिल साहू, पूर्व रो नवीन, रो स्नेहा कुरील, प्रशांत और आकाश निगम आदि के सहयोग वितरित किया गया