क्राइम कंट्रोल पर दें विशेष ध्यान, रात्रि गश्त बढ़ाएं अनूप,अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने मातहतों को दिए दिशा-निर्देष

0
38
Oplus_131072

फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने कहा कि जिले में अपराधियों के हौसलों को पस्त किया जाए और सभी पुलिस कर्मी विशेषकर क्राइम कन्ट्रोल पर ध्यान दें। रात्रि गश्त भी बढ़ाया जाए। जिससे अपराधी घटनाओं को अंजाम न दे सकें। यदि किसी थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात सामने आएगी तो उसके जिम्मेदार संबंधित थाना प्रभारी व थानाध्यक्ष होंगे। इसलिए अपने कार्यों के प्रति ईमानदार रहें और थाने पर आने वाले पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करें। यह बात सोमवार को अपने कार्यकाल में पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में आयोजित पहली अपराध समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए एसपी अनूप कुमार सिंह ने कही। अपराध समीक्षा बैठक में सभी सर्किल के सीओ समेत सभी थाना प्रभारी व थानाध्यक्षों ने हिस्सा लिया। बैठक को संबोधित करते हुए एसपी श्री सिंह ने शासन के निर्गत आदेशों व निर्देशो के अनुपालन का पाठ पढ़ाया। उन्होने कहा कि शासन की मंशानुरूप कार्य को अंजाम दें। अवैध शराब निष्कर्षण एवं बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही

अपराध समीक्षा बैठक लेते एसपी अनूप कुमार सिंह।

की जाए। महिला संबंधित अपराध व अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैंगेस्टर, हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की जाए। अपराध की रोकथाम व जनता के साथ संबंध स्थापित कर समस्याओं के समाधान हेतु बीट प्रणाली को और अधिक कारगार बनाने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए। लंबित विवेचनाओं के शीघ्र गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने एवं रात्रि गश्त बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। थानावार टॉप-10 अपराधियों, जेल से रिहा हुए अपराधियों का सत्यापन आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र, समस्त क्षेत्राधिकारीगण के अतिरिक्त समस्त शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here