जहांगीराबाद में ट्रक डंपर की भिड़ंत, केबिन में फंसा चालक दो घंटे तड़पा पुलिस ने चालक को निकालकर पहुंचाया अस्पताल हुई मौत, हाइवे का दो घंटे थमा यातयात

0
43
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। जहांगीराबाद गांव में ट्रक और डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई। तेज़ रफ़्तार के चलते आगे जा रहे वाहन पर अचानक ब्रेक लगने से भिडंत इतनी तेज थी, कि ट्रक चालक केबिन में फंसा लगभग दो घंटे तक तड़पता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से केबिन खिंचवाकर चालक को बाहर निकालकर घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनो को सूचना देकर शव को पीएम के लिए भेजा है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर भदरस निवासी 35 वर्षीय दिनेश सिंह चौहान ट्रक चलाकर अपने परिवार का उदर पोषण करते थे। रविवार देर रात दिनेश ट्रक लेकर घाटमपुर से कानपुर की ओर जा रहे थे, तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र जहांगीराबाद के पास आगे चल रहे डंपर ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे डंपर में पीछे जा घुसा। हादसे में ट्रक चालक केबिन में फंसकर लगभग दो घंटे तड़पता रहा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टोल क्रेन से ट्रक की केबिन खिंचवाकर चालक को घायल अवस्था में बाहर निकालकर घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डाक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनो को सूचना देकर चालक के शव को पीएम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिजनो को सूचना देकर चालक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हाइवे पर दो घंटे ठहरा रहा यातयात

घटना के बाद हाइवे पर क्षतिग्रस्त वाहनों के खड़ा होने से एक लेन चलती रही, जिससे हाइवे पर लगभग दो घंटे तक यातयात ठहरा रहा। पुलिस ने पीएनसी की क्रेन की मदद से हाइवे पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया है। इस दौरान घाटमपुर की ओर जगन्नाथपुर और कानपुर की ओर पतारा तक जाम के हालात बने रहे। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर हाइवे पर यातयात बहाल कराया गया है।

तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

 मृतक।

ट्रक चालक दिनेश सिंह चौहान की मौत के बाद से पत्नी सुमन देवी का रो रोकर बुरा है। वह कहती है, कि अब उनके तीनों बच्चों का भरण पोषण कौन करेगा। रिश्तेदार पत्नी को सांत्वना दे रहे है। चालक की मौत से उसके तीन बेटे 12 वर्षीय भानु प्रताप सिंह, 10 वर्षीय पीयूष, 8 वर्षीय अभय और एक बेटी 7 वर्षीय निधि उर्फ पिंकी के सिर से पिता का साया उठ गया।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here