ईंट भट्ठे की आड़ में हो रहा अवैध खननः मिट्टी खनन कर रहे जेसीबी समेत डंपर को एसडीएम ने सीज कर खनन अधिकारी को भेजी रिपोर्ट

0
32
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।तहसील क्षेत्र के किराव गांव में अवैध खनन का मामला सामने आया है। एसडीएम अविचल प्रताप सिंह के साथ तहसीलदार ने देर शाम छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों को देखते ही जेसीबी और डंपर के चालक मौके से फरार हो गए।
एसडीएम ने बताया कि तहसील स्तर पर मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई। गाटा संख्या 1092 और 1093 में अवैध खनन हो रहा था। मौके पर मौजूद कर्मचारियों के पास खनन और परिवहन से संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले। भट्ठा कर्मचारियों ने बताया कि यह खनन सुल्तान शेख अपने भट्ठे के लिए करवा रहा था।


तहसीलदार लक्ष्मीनारायण बाजपेई ने बताया कि दोनों वाहनों को रेउना थाने में सीज लिया गया है। मामले की रिपोर्ट जिला खनन अधिकारी को भेजी गई है। रेउना थाना प्रभारी आनंद कुमार पांडेय के अनुसार वाहनों को थाने में खड़ा करा दिया गया है। खनन अधिकारी विधिक कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here