कुर्कीः गैंगस्टर की एक करोड़ 18 लाख की संपत्ति जब्त सराय मीना में खरीद रखे थे पत्नी के नाम चार आवासीय प्लाट

0
40
Oplus_131072

फतेहपुर। मलवां व सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार को मलवां थाना क्षेत्र के एक गैंगेस्टर की चार संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की। जिसकी कीमत एक करोड़ 18 लाख 84 हजार आंकी गई है। यह चारों संपत्ति थाना कोतवाली क्षेत्र के सराय मीना में स्थित है। जिस पर कार्रवाई का चाबुक चला। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इस कवायद को अंजाम दिया गया। गैंगेस्टर राकेश उर्फ मनमोहन सिंह मीरमऊ थाना मलवां का रहने वाला है। मलवां व सदर कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित शातिर अभियुक्त राकेश उर्फ मनमोहन सिंह की एक करोड़ अठारह लाख चौरासी हजार रुपये की चल-अचल सम्पत्ति को अंर्तगत धारा 14(1) गैगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया है। गैंगस्टर ने थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत मौजा सरायमीना स्थित आवासीय प्लाट, कुल रकवा 498 वर्ग मीटर, रकवा 468 वर्ग

गैगेस्टर की भूमि पर सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई करते पुलिस अधिकारी।

मीटर, रकवा 262 वर्ग मीटर व रकवा 260 वर्ग मीटर पर कुर्की की कार्रवाई हुई। इन सभी चार प्लांट की कीमत एक करोड़ अटठारह लाख चौरासी हजार बताई जा रही है। जिसमें पहले प्लांट 39 लाख 84 हजार दूसरा प्लांट 37 लाख 44 हजार, तीसरा प्लाट 20 लाख 96 हजार और चौथे प्लाट की कीमत 20 लाख 60 हजार आंकी जा रही है। गैंगस्टर के खिलाफ हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म रहा। बताते चले की गैगेस्टर राकेश उर्फ मनमोहन सिंह अपने पत्नी के नाम प्लांट खरीद रखे थे। राकेश उर्फ मनमोहन सिंह के ऊपर मलवां थानें में एक दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत है। कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग की टीम के अलावा क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार दुबे, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय, मलवां थानाध्यक्ष विकास सिंह आदि मौजूद रहे।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here