असोहा, उन्नाव।रायबरेली जिले के थाना खीरों के अंतर्गत गांव चैपररुवन खेड़ा निवासी ईश्वरदीन का 26 वर्षीय बेटा सतीश पड़ोसी गांव मिश्रनखेड़ा निवासी सुनील के साथ महाराष्ट्र में बैटरी बनाने का काम करता था।सतीश पांच मई को मित्र की शादी में शामिल होने गांव आया था। जहां से शनिवार रात लगभग नौ बजे साथी सुनील के साथ बाइक से महाराष्ट्र के लिए निकला था। मौरावां – मोहनलालगंज मार्ग पर जबरेला गांव के पास कार सवार ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी।जिससे सतीश व सुनील सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।वही जबरेला गाँव के कल्लू तिवारी व अनुज तिवारी की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी लेकर पहुंची। जहां डाक्टर ने सतीश को मृत घोषित कर दिया।जबकि सुनील को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पुलिस ने सतीश के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सतीश की मौत से मां रमदेई,भाई सुजीत,अखिलेश,राहुल बेहाल रहे।
एसओ विमल कांत गोयल ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।