औरैया के युवक की नवाबगंज में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पढ़ाई कर लौट रहा था घर

0
28

उन्नाव।रविवार सुबह एक दुखद सड़क हादसे में औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र के किशन नगर निवासी 20 वर्षीय सक्षम की मौत हो गई। घटना लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर बसीरतगंज के पास हुई, जहां उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई।
क्या हुआ हादसे में?
सक्षम लखनऊ में पढ़ाई कर रहा था और रविवार सुबह बाइक से घर लौट रहा था।
बसीरतगंज के पास अनियंत्रित होकर उसकी बाइक डिवाइडर से जा टकराई। घायल अवस्था में उसे तुरंत सीएचसी नवाबगंज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई:
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल घटना की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गांव में शोक की लहर:
युवक की असामयिक मौत की खबर मिलते ही किशन नगर गांव में मातम छा गया। परिजन और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है। सक्षम के दोस्तों और जानने वालों ने उसके उज्जवल भविष्य की कल्पना की थी, जो एक झटके में खत्म हो गई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here