बांगरमऊ,उन्नाव।कोतवाली पुलिस ने लखनऊ मार्ग पर स्थित ग्राम आसत मोहीउद्दीन चौराहे से एक अनुसूचित जाति की युवती के अपहरणकर्ता को पनाह देने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर उसे अदालत भेज दिया।
कोतवाली पुलिस ने बीते साल ग्राम सुरसेनी निवासी मुजीब पुत्र हस्सू के खिलाफ एक अनुसूचित जाति की युवती को अपने घर में छिपा लिया था। जांच में अभियुक्त मुजीब अपहरणकर्ता के विरुद्ध आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। आज रविवार को कोतवाली के उपनिरीक्षक जिब्राइल शेख और हमराह आरक्षी रामनिवास और अंकुश कुमार ने अभियुक्त मुजीब को लखनऊ मार्ग पर स्थित ग्राम आसत मोहीउद्दीन चौराहे से दबोच लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर उसे न्यायालय भेज दिया।