उन्नाव। जनपद के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित शांति कोल्ड स्टोरेज के पास स्थित खेतों के जंगल में शनिवार को एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव के पास देसी शराब का एक क्वार्टर मिलने से आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत नशे की अधिकता या किसी साजिश के तहत हुई हो सकती है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और पहचान कराने का प्रयास जारी है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि युवक की उम्र लगभग 30-35 वर्ष के बीच होगी। शव जिस हालत में मिला है, उससे प्रथम दृष्टया नशे के चलते मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।