युवक/युवतियों को जनपद स्तर पर कार्यरत ‘ओ’ लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराने हेतु इच्छुक संस्थाओं द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश, की बेवसाइट पर दिये गये लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 13 मई, 2025 से 27 मई, 2025 तक किया जा सकता है

0
32
Oplus_131072

उन्नाव।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, ज्योती त्रिवेदी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेबल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना आॅनलाइन संचालित की जा रही है।
उन्होने बताया कि विभाग द्वारा जारी समय-सारिणी के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘‘नीलिट’’ से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा पिछडे वर्ग के युवक/युवतियों को जनपद स्तर पर कार्यरत ‘ओ’ लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराने हेतु इच्छुक संस्थाओं द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश, की बेवसाइट backwardwelfareup.gov.in पर दिये गये लिंक एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन दिनांक 13 मई, 2025 से 27 मई, 2025 तक किया जा सकता है। आॅनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति का प्रिंट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों/विवरणों को संलग्न करते हुए उसकी हार्डकापी निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0, (10वाॅ तल, इन्दिरा भवन, लखनऊ-226001) एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी उन्नाव के 862, मोती नगर, उन्नाव कार्यालय में दिनांक 27 मई, 2025 सायं 05ः00 बजे तक उपलब्ध कराये जाने पर ही आवेदन मान्य किया जायेगा। अभिलेखीय सत्यापन तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराये जाने के उपरान्त निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 लखनऊ की अध्यक्षता की गठित समिति द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा। विस्तृत दिशा-निर्देश/समय-सारणी उक्त वेबसाइट पर उपलब्ध कर दी गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here