नगर पंचायत ने ध्वस्त कराए अवैध नवनिर्मित भवन एसडीएम व पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

0
33
Oplus_131072

हथगाम,फतेहपुर। नगर पंचायत हथगाम ने उप जिलाधिकारी खागा एवं भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर में नवनिर्मित तालाबी नंबरों पर अवैध बनाए गए भवनों को जेसीबी से ध्वस्त कराया गया और चेतावनी दी गई कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति अवैध निर्माण करेगा तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत हथगाम में तालाबी नंबरों में अवैध नवनिर्मित भवन कुछ लोगों द्वारा बनवाए गए। जिनके संबंध में नगर पंचायत एवं राजस्व विभाग द्वारा कई बार नोटिस देने के बावजूद भी अवैध निर्माणकर्ताओं ने तालाबी नंबरों को खाली नहीं किया। गुरुवार को उप जिलाधिकारी अभिजीत कुमार, नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी की मौजूदगी में कुंवर गौरव अधिशासी अधिकारी द्वारा नवनिर्मित अवैध भवनों को जेसीबी द्वारा ध्वस्त कराया गया। जिसमें वार्ड नंबर 9 तेहीपारा में स्थित देवदास तालाब के तालाबी नंबर 1456 और 1449 में नवनिर्मित भवन निर्माणकर्ता अनिल सिंह पुत्र राम शंकर, मुन्नीलाल पुत्र शिव बालक, वीरेंद्र पुत्र रामकुमार निवासीगण राजापुर के अवैध नवनिर्मित भवनों को ध्वस्त किया गया।राकेश कुमार अग्निहोत्री पुत्र गिरजा शंकर अग्निहोत्री निवासी तेहीपारा के अवैध निर्मित भवन तक जेसीबी न पहुंच पाने के कारण अवैध निर्माणकर्ता ने स्वयं भवन तोड़ा। नायब तहसीलदार ने बताया कि इन लोगों को मार्च में नोटिस दी गई थी और स्वयं मौके पर पहुंचकर इन्हें अवगत कराया था।

विद्यालय की बिल्डिंग भी की गई ध्वस्त
हथगाम, फतेहपुर। नगर पंचायत स्थित मौलाना हसरत मोहानी मुस्लिम हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा शिक्षण कक्षों का निर्माण कराया गया था। जो कि वर्ष 2000-2001 में विधायक निधि योजना के अंतर्गत निर्मित किया गया था। जिसका उद्घाटन स्वर्गीय पूर्व राज्यमंत्री मुन्ना लाल मौर्य द्वारा किया गया था। तालाबी नंबर में होने के कारण कोर्ट के आदेशानुसार एसडीएम खागा की मौजूदगी में ध्वस्त कराया गया। विद्यालय के पास ही निर्मित भवन रईस अहमद पुत्र रसूल, मोहम्मद अहमद उर्फ मोहसिन हसन, छुट्टन पुत्र मस्सू के मकानों में बढ़कर अवैध निर्मित भाग को भी गिराया गया। कुछ लोग स्वयं अपने अवैध निर्मित मकानों को गिरा भी रहे हैं। अवैध नवनिर्मित भवनों को गिराते समय थानाध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। जेसीबी से अवैध मकानों को गिराते समय काफी भीड़ मौजूद रही जो कि पूरे नगर में चर्चा का विषय बना रहा। नगर में अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मचा रहा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here