गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने एसपी को बताई जिले की समस्याएं,थानों में महिला उत्पीड़न सहित सभी प्रकार के प्रकरणों पर तत्काल सुनवाई की मांग

0
33
Oplus_131072

फतेहपुर। गुरूवार को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने नवागंतुक एसपी अनूप सिंह से मुलाकात कर बधाई दी। साथ ही थानों में पीड़ितों को सुनवाई किए जाने पर पुलिस की हीलाहवाली तथा ओवरलोडिंग से बर्बाद हो रही सड़कों और बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया। अध्यक्ष हेमलता पटेल ने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि थानों में महिला उत्पीड़न सहित सभी प्रकरणों पर पीड़ितों की तत्काल सुनवाई हो पीड़ितों को थाना कोतवाली के चक्कर न काटने पड़े। ओवरलोडिंग भारी वाहनों पर विराम लगे। साथ ही बहुआ गाजीपुर सिंगल रोड में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्व की भांति वर्जित किया जाए।

नवागंतुक एसपी को समस्याओं का ज्ञापन देने जातीं गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाएं।

बताया कि समाधान दिवस में भी इस समस्या को उठाया था जोकि बांदा टांडा हाइवे में टोल लगने तथा ओवरलोडिंग चेकिंग से बचने के लिए सैकडों ओवरलोड ट्रक, डंपर इस बहुआ गाजीपुर रोड में धडल्ले से आवागमन करते हैं जिससे घनी आबादी, स्कूल होने से आए दिन हादसे व रोड ध्वस्त हुई जा रही है। एसपी से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन भी एसपी को सौंपा। एसपी ने प्रतिनिधि मंडल को पूर्णतः आश्वस्त किया कि उनका पूरा प्रयास यही रहेगा कि पीड़ितों को पहली बार में प्राथमिक स्तर से ही न्याय मिले भटकने की दशा ही उत्पन्न नहीं हो। साथ ही ओवरलोडिंग रोके जाने हेतु भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। बहुआ गाजीपुर रोड की समस्या पर जिलाधिकारी से वार्ता कर जल्द निस्तारण कराया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में सरला सिंह, संगीता, प्रीती देवी, सतून शामिल रहीं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here