व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा

0
34

उन्नाव।कलेक्टेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में तथा मुख्य विकास अधिकारी कृति राज की उपस्थिति में जनपद उन्नाव में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग द्वारा संचालित शिक्षुता प्रशिक्षण योजना तथा मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप योजना के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में जनपद उन्नाव में अवस्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित अलोकप्रिय व्यवसायों को समाप्त करने एवं उनके स्थान पर स्थानीय उद्योगों की माँग के अनुरूप नये व्यवसाय संचालित किये जाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में आईटीआई प्रधानाचार्य अवनीन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि जनपद में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, उनमें संचालित व्यवसायों, प्रशिक्षण, डी0एस0टी0 योजना तथा शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के बारे जानकारी दी गई। उन्होने उद्योगों के प्रतिनिधियों, जिला सेवायोजन अधिकारी, उपायुक्त उद्योग से शिक्षुता प्रशिक्षण योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को सुना एवं नोडल प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि वह अन्य विभागों तथा उद्योगों के साथ समन्वय बना कर जनपद को आवंटित लक्ष्य को पूरा करें। डी0एम0 द्वारा निर्देशित किया गया कि योजनाओं के बारे में कार्यशालाओ तथा एस0ओ0पी0 आदि के माध्यम से जागरूकता लाई जाये इसके साथ ही आई0टी0आई0 में डी0एस0टी0 योजना में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षार्थियों को जिन उद्योगों के साथ एम0ओ0यू0 है उनमें अधिक से अधिक संख्या में शिक्षु के रूप में योजित किये जाने के प्रयास किये जायें।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here