ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर मुस्लिम जोगी समाज ने किया खुशी का इजहार

0
22

उन्नाव ।ऑपरेशन सिंदूर से देश भर में खुशी की लहर है। भारतीय सेना की ओर से किए गए स्ट्राइक पर मुस्लिम जोगी समाज ने खुशी जताई है और कहा है कि आतंकियों को पूरी तरह से मिटा दिया जाना चाहिए।
भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हिसाब ऑपरेशन सिंदूर से ले लिया है। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। भारतीय सेना ने ज्वाइंट ऑपरेशन के जरिए वहां के आतंकी संगठनों को मिट्टी में मिला दिया। भारतीय सेना के एक्शन से पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों ने खुशी का इजहार किया है तो मुस्लिम संगठनों और उलमाओं ने भी इस कार्यवाही का स्वागत किया है।
मालूम हो कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों जिस तरह से आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को मारा था उसे लेकर पूरा देश गुस्से में था। पहलगाम हमले का मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया था और आतंकियों को सख्त से सख्त सजा देने की सरकार से अपील भी की थी। ऐसे में भारत ने पहलगाम हमले का बदला ही नहीं बल्कि आतंकियों को मिट्टी में मिलाने और उसके आका पाकिस्तान को कल्पना से परे चोट देने का ऐलान किया था। इसके लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर की रूपरेखा बनाई, जिसके जरिए-पाकिस्तान की आतंकी फैक्ट्री को जड़ से मिटाने का काम किया। बांगरमऊ नगर के मोहल्ला गुलाम मुस्तफा (गोल कुआं) निवासी मुस्लिम जोगी समाज के नेता व समाजसेवी फजलुर्रहमान के आवास पर एक बैठक हुई जिसमें भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले का स्वागत किया गया। फजलुर्रहमान ने कहा आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया जाना चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर दिया जाना चाहिए। इस मौके पर हबीबुल रहमान बाबूजी, आशिक अली, शब्बीर बाबू, अब्दुल कादिर, मुस्लिम अली, मुकीम अली, जान मोहम्मद, रियासत अली मुल्लाजी, नफ़ीसुल, रिफाकत अली, मुशीर अली , अजीजुर्रहमान आदिल सहित मुस्लिम जोगी समाज के तमाम लोग उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here