कानपुर।बुधवार को होटल लैंडमार्क में इनरव्हील क्लब कानपुर मेन द्वारा आयोजित सिनेमा तब से अब तक थीम पर आधारित ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम में सदस्यों ने मधुबाला,जॉनी वॉकर,नादिरा, नूतन,देवेन वर्मा,श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित जैसे फिल्मी सितारों के रूप में अपनी प्रतिभा दिखाई सभी महिलाओं ने फिल्मी गानों पर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया महिलाओं ने सलमान खान,अक्षय कुमार जैसे कलाकारों की मिमिक्री करके अपनी कला का प्रदर्शन किया इस अवसर पर क्लब ने साल भर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को पुरस्कृत किया और दो जरूरतमंद लड़कियों की पूरे वर्ष की स्कूल फीस का भुगतान किया कार्यक्रम में अध्यक्ष संगीता माहेश्वरी,सचिव रेनू जायसवाल,वाइस प्रेसिडेंट रोचना विश्नोई,पीडीसी शोभा अग्निहोत्री,शालिनी खन्ना,कोषाध्यक्ष संगीता अग्रवाल,स्वाति कपूर,नीलम गोयल और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।