अज्ञात युवक का नाले में औधे मुंह मिला शव पुलिस ने पोस्ट मार्टम हेतु भेजा

0
20
Oplus_131072

बांगरमऊ, उन्नाव।नगर के माढापुर मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव नाले में औंधे मुंह पड़ा हुआ देखा गया जिसकी सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है घटना के संबंध में चर्चाओ का दौर चलता रहा।
मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे बांगरमऊ नगर के माढापुर मार्ग पर नगर से निकलने वाले जल निकासी नाले में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ देखा गया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया किंतु सफलता ना मिलने पर अज्ञात में ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।नाले से पाए गए शव से बुरी तरह से बदबू उत्पन्न हों रही थी जिससे शव कई दिन पुराना होने की आशंका जताई जा रही है।
इनसेट।
शव जिस स्थान पर पाया गया वह मुख्य सड़क से जुड़ा हुआ है तथा प्रतिदिन सैकड़ो लोगों का आवागमन इस रास्ते होता है हालांकि शव वाले स्थान पर नाले में कुछ झाड़ियां आदि उगी हुई है जिससे किसी की नजर नहीं पहुंच सकी ।
इनसेट।
घटनास्थल से करीब 300 मीटर की दूरी पर देशी व अंग्रेजी तथा बीयर तीनो तरह के शराब ठेके मौजूद है जिससे आसंका है कि शराब पीने के बाद नशे की हालत में कोई व्यक्ति नाले में फिसलकर गिर गया जिससे शव किसी शराबी का हो सकता है।
इनसेट।
घटनास्थल से लगभग 15 मीटर दूर एक घर बना हुआ है जिससे कुछ व्यवसाय संचालित होता है इसके अलावा घटनास्थल के दोनों तरफ आवासीय बस्ती है किंतु किसी की नजर नहीं पहुंची जिससे लोगों में चर्चा बनी हुई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here