पीड़ित ने एसपी के समक्ष हसवा चौकी इंचार्ज का कारनामा किया उजागर,विपक्षीगणों से सांठ-गांठ कर पीड़ितों को ही पक्ष-विपक्ष बनाकर किया चालान

0
31
Oplus_131072

फतेहपुर।थरियांव थाना क्षेत्र के सरांय सईद खां बिलंदा के एक पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर हसवा चौकी इंचार्ज के कारनामों को उजागर किया। एसपी को बताया कि विपक्षीगणों से सांठगांठ करके चौकी इंचार्ज ने पीड़ितों को ही पक्ष व विपक्ष बनाकर निरोधात्मक कार्रवाई कर दी। एसपी ने मामले को संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराकर पीड़ितों को न्याय दिलाए जाने का भरोसा दिलाया। सरांय सईद खां बिलंदा गांव निवासी फरहान मिर्जा पुत्र मिर्जा इब्राहिम ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पड़ोसी रिजवान मिर्जा ने ग्राम समाज व तालाब की भूमि पर कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराते हुए उच्चाधिकारियों समेत मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत दर्ज कराई थी। जिससे खुन्नस खाए रिजवान मिर्जा ने उसके घर

एसपी को शिकायती पत्र देने जाता पीड़ित फरहान मिर्जा।

के अंदर घुसकर गाली-गलौज की। जिसकी शिकायत उसकी पत्नी ने तहरीर देकर की थी। जिस पर हसवा चौकी इंचार्ज श्रीधर शुक्ला ने पक्षपात करते हुए विपक्षी रिजवान से सांठगांठ करके कोई कार्रवाई नहीं की और न ही एफआईआर दर्ज की। कांस्टेबल रामउजागर शुक्ला को साथ मिलाकर उसके घर में जो लोग मौजूद नहीं थे और जिन-जिन लोगों ने रिजवान की गुण्डागर्दी के खिलाफ शिकायत की थी उन सबके विरूद्ध आपस में ही फर्जी पक्ष-विपक्ष दर्शाकर धारा 126/135 बीनएस की रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई कर दी। पीड़ित व पीड़ित की पत्नी न्याय के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं। पीड़ित ने एसपी से प्रकरण की जांच कराकर एफआईआर दर्ज कराकर उचित कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। जिस पर एसपी धवल जायसवाल ने पीड़ित फरहान मिर्जा को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी। दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here