संवाददाता,घाटमपुर। बीते दिनों जहांगीराबाद गांव में नशेबाज युवक ने अंबेडकर प्रतिमा के साथ अभद्रता की थी इसके बाद वह मौके से भाग निकला था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक अनिल यादव को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायाल में पेशकर जेल भेजा है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के कानपुर सागर हाइवे के किनारे स्थित जहांगीराबाद गांव के अंबेडकर पार्क में प्रतिमा स्थापित है। बीते बुधवार की शाम गांव के रहने वाले युवक अनिल यादव ने अंबेडकर प्रतिमा के पास बैठकर शराब पी इसके बाद बाबा साहब को गाली गलौज के साथ अभद्रता की थी। ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी, पुलिस ने सोमवार को आरोपी युवक अनिल यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर जेल भेजा दिया है। इंस्पेक्टर घाटमपुर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा गया है।