उन्नाव।जिले के मौरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ा गांव में तंत्र-मंत्र के बहाने महिला से कीमती जेवरात ठगने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता शशी देवी ने रविवार को तहसील समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराते हुए गांव के ही युवक गोवर्धन पर ठगी और धमकी का आरोप लगाया है।
शिकायत के मुताबिक, नवंबर 2024 में गोवर्धन शशी देवी के घर आया और खुद को तांत्रिक गुरु का शिष्य बताते हुए कहा कि उसके गुरु को एक विशेष तंत्र क्रिया के लिए जेवर की जरूरत है, जिससे शशी देवी की समस्याएं दूर होंगी। इस बहाने उसने महिला से एक जोड़ी झाले, एक मंगलसूत्र और दो जोड़ी पायल ले लिए।
शशी देवी ने बताया कि उन्होंने पूरी आस्था और विश्वास से जेवर दिए, लेकिन जब पति जयशंकर को मामले की जानकारी दी तो उन्होंने गोवर्धन से जेवर लौटाने को कहा। आरोप है कि गोवर्धन ने शुरुआत में टालमटोल किया और बाद में जेवर लौटाने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, शशी देवी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने इस मामले में मौरावां थाने में दो बार लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। इससे परिवार में भय का माहौल है।
इस प्रकरण ने पुलिस की निष्क्रियता और अंधविश्वास के नाम पर बढ़ती ठगी की घटनाओं को उजागर किया है। ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर नाराजगी है।
शशी देवी ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि आरोपी गोवर्धन के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और उनके जेवर वापस दिलाए जाएं।
अब देखना यह होगा कि क्या पुलिस हरकत में आती है या यह मामला भी बाकी शिकायतों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।