उन्नाव।थाना अचलगंज क्षेत्र के बंथर मार्ग स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को एक डंपर (UP35BT3996) में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लेकिन समय रहते आग पर काबू पाकर बड़ा हादसा टाल दिया गया।
डंपर में अचानक आग लगने से स्टेयरिंग और वायरिंग जलकर खाक हो गई।
चालक के मुताबिक, वाहन में रखे करीब 30 हजार रुपये नकद भी जल गए।
पास में पेट्रोल टंकी होने से स्थिति बेहद गंभीर थी, लेकिन समय रहते काबू पाया गया।
आग लगते ही आसपास के लोगों ने बाल्टियों और पाइप से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
सूचना मिलते ही बदरका चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण द्विवेदी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया।
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पाया।
डंपर के मालिक सुरेश यादव ने वाहन को हुई क्षति की जानकारी दी।चौकी प्रभारी द्विवेदी ने बताया कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, स्थिति नियंत्रण में है।
घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन पुलिस और दमकल की तत्परता से जन-धन की बड़ी क्षति टल गई।