उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र के नानामऊ गंगा तट पर एक मुंडन संस्कार का कार्यक्रम रविवार को दर्दनाक हादसे में बदल गया। स्नान के दौरान 11 वर्षीय योगेंद्र को बचाने में चाचा संजय और 4 वर्षीय आसमीर गंगा नदी के गहरे पानी में डूब गए।
मुंडन संस्कार के लिए मलियन पुरवा गांव से करीब 35 लोग नानामऊ गंगा तट पर जुटे थे।
संजय ने भतीजे योगेंद्र को डूबने से बचा लिया, लेकिन खुद पानी में समा गया। छोटे बेटे आसमीर को लेकर पानी में उतरे रमेश की गोद से बच्चा फिसल गया और तेज बहाव में बह गया।
मौके पर मौजूद लोग चीख-पुकार करते रह गए, पर दोनों को बचाया नहीं जा सका।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व गोताखोर टीम मौके पर पहुंची और लगातार सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चल सका है।
संजय की पत्नी सीमा सदमे में, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
सीओ बांगरमऊ अरविंद कुमार ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।