लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, डबल डेकर बस ट्राले से टकराई, 31 घायल, चालक की मौत

0
27
Oplus_131072

उन्नाव।जिले के बेहटामुजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के करीब रात 2 बजे एक डबल डेकर बस और टाइल्स लदे ट्राले में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे के वक्त बस की रफ्तार लगभग 150 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है।
तेज रफ्तार में चल रही बस ट्राले में पीछे से टकरा गई और टक्कर के बाद लगभग 1 किलोमीटर तक ट्राले में फंसी हुई घिसटती चली गई। इस दर्दनाक हादसे में 31 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 14 की हालत गंभीर है। सभी गंभीर घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
बस चालक हरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस और रेस्क्यू टीम ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार का माहौल बना रहा।
यह हादसा किलोमीटर संख्या 264 पर हुआ, जो बेहटामुजावर थाना क्षेत्र में आता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here