उन्नाव।भगवंतनगर विधानसभा
जोबारा की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर महेश खेड़ा सोसायटी के सामने कल से पड़ी गिट्टी अब तक खतरे का कारण बनी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस गिट्टी की वजह से बीते 24 घंटे में एक दर्जन से अधिक लोग फिसलकर गिर चुके हैं, जिनमें कई को गंभीर चोटें आई हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि यह गिट्टी कल रात से सड़क पर बिखरी हुई है, लेकिन अब तक न तो नगर पंचायत और न ही कोई प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची है। राहगीरों, खासकर दोपहिया वाहन चालकों को इस जगह से गुजरना भारी पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों की अपील
“शासन-प्रशासन से हमारा विनम्र निवेदन है कि कृपया इस गिट्टी को तत्काल हटवाया जाए, ताकि किसी की जान न जाए।”
जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि कई बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।