असोहा,उन्नाव।ब्लाक क्षेत्र के गांव कांथा पुरानी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में शुक्रवार रात से मां दुर्गा सेवा समिति के द्वारा धनुष भंग का आयोजन किया गया। जो शनिवार सुबह तक होता रहा धनुष भंग के दौरान राजा जनक द्वारा सीता स्वयंवर के लिए रखे गए शिव धनुष को दूर-दूर से आए राजा धनुष को तिल भर भी न उठा सके। उसी दौरान गुरु की आज्ञा पाकर श्रीराम ने धनुष को जैसे ही उठाया तो धनुष टूट गया।जिसके बाद पूरे पंडाल में जय श्री राम के जयकारे गूंजने लगे।शिव धनुष टूटने की खबर सुनकर परशुराम क्रोधित हो गए।मिथिला पहुंचे।जिसपर लक्ष्मण और परशुराम में तीखा संवाद होने लगा।जो भोर पहर तक चलता रहा। कार्यक्रम में कानपुर से आये कलाकारों ने अभिनय किया परशुराम की भूमिका डॉ०सर्वेश द्विवेदी ने किया, लक्ष्मण की भूमिका लखन तिवारी ने राम की भूमिका महेंद्र अवस्थी बाणासुर की भूमिका अशोक पांडे जनक की भूमिका आशीष चतुर्वेदी ने किया वही हास्य कलाकार टिंकू बाजपेई रहे
इस दौरान समिति के विपिन दीक्षित,पवन त्रिपाठी,भानु सिंह,अनिल बाबा,हिमांशु, सोनू सिंह,गौरव त्रिपाठी, पूरन सिंह,राजन त्रिपाठी ,बब्लू सिंह,पूरन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।