संवाददाता,घाटमपुर। तहसील सभागार में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए विशेष पंडाल लगाया गया। यहां उनके प्रमाणपत्रों के आवेदन और तत्काल निस्तारण की व्यवस्था की गई।समाधान दिवस में कुल आई 278 शिकायतों में राजस्व विभाग की 117, पुलिस विभाग की 42, विकास विभाग की 33 आपूर्ति विभाग की 15 शिकायतें मिलीं! मौके पर 17 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को 7 दिन में निस्तारण के निर्देश दिए गए।एक मामला एचएलएस इंटर कॉलेज देवमनपुर का सामने आया। यहां एक छात्र से 5 दिन की देरी पर फीस जमा करने पर मारपीट कर विलंब शुल्क वसूला गया। डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी और विद्यालय निरीक्षक को जांच के आदेश दिए।
ग्राम जुरैया के एक व्यक्ति ने चकबंदी में अंश कम होने की शिकायत की। इस पर चकबंदी अधिकारी और न्यायब तहसीलदार को 5 मई 2025 तक निराकरण के लिए निर्देश दिया गया।गड़रियनपुर के रघुनाथ के दिव्यांग प्रमाण पत्र में 40% की जगह 20% दिव्यांगता दर्ज होने की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी की टीम ने मौके पर जांच कर प्रमाण पत्र में सुधार किया गया है!