यूट्यूबर महिला से लूट, तमंचा लेकर घर में घुसे लुटेरे, पुलिस ने दो को पकड़ा पूछताछ जारी

0
21
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।नगर कानपुर सागर हाइवे के किनारे स्थित अशोक नगर दक्षिणी निवासी भारत गुप्ता के मकान में किराए पर मनोज सचान अपनी पत्नी सीता सचान के साथ रहते है। सीता सचान ने बताया कि उनके पति मनोज ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। वह यूट्यूब पर वीडियो बनाती है। देर रात वह घर पर अकेली तभी छत से रास्ते से आए लुटेरे ने बंदूक दिखाकर उन्हें चुप रहने को कहा, इसके बाद लुटेरों ने अलमारी खुलवाई, अलमारी में रखे जेवरात समेत नगदी लूट ले गए। महिला ने शोर मचाया तो लुटेरे ने महिला के चेहरे पर तमंचे की बट से वार कर दिया। जिससे महिला घायल हो गई। शोर सुनकर लोग पहुंचे तब तक लुटेरे भाग चुके थे। पीड़ित ने फोन पर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची घाटमपुर कस्बा चौकी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर। पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here