फ़तेहपुर। खादी भंडार की निर्माधधीन बिल्डिंग के पुराने व जर्जर हिस्से के गिरने से मलवे में आधा दर्जन से अधिक श्रमिक दब गये। घटना में घायल महिला श्रमिक की मौत हो गयी। जबकि आधा दर्जन से अधिक घायल मजदूरों को पुलिस व फायर ब्रिग्रेड की टीम की मदद से मलवे से निकालकर इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया जहां घायलो का इलाज चल रहा है।
शहर के आईटीआई रोड स्थित खादी भंडार की पुरानी बिल्डिंग है इमारत में पिछले कई माह से निर्माण का कार्य चल रहा था जिसमे बिल्डिंग के पुराने हिस्से को गिराकर नया निर्माण कार्य किया जा रहा था रोज़ की तरह निर्माण कार्य जारी था तभी भवन का बचा हुआ पुराना हिस्सा भरभरा कर गिर गया। जिससे भवन के हिस्से में काम कर रहे आधा दर्जन से अधिक मजदूर मलवे में दब गये। अचानक हुए हादसे से मची चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग व राहगीर मौके पर पहुँचे व घायलो की मदद को जुट गये। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिग्रेड की टीम व पुलिस टीम में मौके पर पहुँचे राहत व बचाओ कार्य शुरू किया । मलवे से घायलो को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुचाया गया जहां चिकित्सको ने महिला श्रमिक शशि को मृत घोषित कर दिया। वही शेष अन्य घायल श्रमिको रामकुमार,अलका, पप्पू, संजय, राम खेलावन,कल्लू, मिस्त्री ओम प्रकाश व चुन्ना आदि घायल हो गये जिन्हें जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती किया गया है जहां कई श्रमिको की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ईट सफाई का कार्य कर रही थी मृतक शशि
खादी भंडार की निर्माणाधीन बिल्डिंग में पुरानी ईट को पुनः प्रयोग करने के लिए सफाई का कार्य किया जा रहा था धूप के कारण मृतक शशि जर्जर बिल्डिंग की छांव में ईट सफाई का कार्य कर उन्हें रख रही थी।
पुलिस व फायर ब्रिग्रेड ने सम्भाली कमान
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिग्रेड व कोतवाल तारकेश्वर राय के नेतृत्व में पहुँची पुलिस टीम ने मलवे में फंसे लोगों को बचाने के लिए तेज़ी से बचाव व राहत कार्य शुरू किया। जिससे घायलो को तुरंत निकालकर इलाज के लिये अस्पताल पहुँचाया गया।
एसपी ने मौके का किया मुआयना
खादी भंडार की जर्जर भवन के गिरने व मजदूरों के मौत की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने मौके पर पहुँच कर बचाव व राहत कार्य की जानकारी ली। साथ ही हादसे के कारणों की जांच के लिए अन्य विभागों से सहयोग लेने की बात कही।
बिना सुरक्षा उपकरण के श्रमिको से कराया जा रहा था कार्य
खादी भंडार के नाम से मशहूर बिल्डिंग में बीते कई माह से कार्य चल रहा था जिसमे पुरानी इमारत को ढहाने व नया निर्माण दोनों तरह के कार्य चल रहे थे। इमारत के निर्माण का कार्य ठेकेदार 000 द्वारा कराया जा रहा था। निर्माण के दौरान साइट पर सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी कर मजदूरों से कार्य कराया जा रहा था। वही जिला प्रशासन हादसे के बाद अब जाँच व दोषियों पर कार्रवाई की बात की जा रही है।