उन्नाव।नगर पालिका उन्नाव में साफ सफ़ाई, फॉगिंग, नाला सिल्ट सफ़ाई आदि के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी द्वारा वार्ड वार चेकिंग हेतु जिला स्तरीय अधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में नामित किए गए हैं।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि नामित अधिकारी गण अग्रिम आदेशों तक विभिन्न वार्डों की साफ-सफ़ाई आदि का औचक निरीक्षण करेंगे और अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों व कार्मचरियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक अनिवार्य रूप से फील्ड में उपस्थित रहकर साफ सफ़ाई आदि का कार्य सुनिश्चित कराएंगे। इस कार्य का कभी भी ऑनलाइन निरीक्षण किया जा सकता है और नामित अधिकारियों की रिपोर्ट में यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही देखने को मिलती है तो सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। डीएम द्वारा एडीएम न्यायिक/ प्रभारी, स्थानीय निकाय श्री विकास कुमार सिंह को साफ सफ़ाई के प्रभावी अनुश्रवण हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अलावा डीएम द्वारा समस्त नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों व मलेरिया विभाग के कर्मचारियों को मच्छरों की रोकथाम हेतु फॉगिंग आदि के सम्बन्ध में निर्धारित एस०ओ०पी० का अनुपालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।