आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर गांव नसिरापुर के निकट किसी तेज गति के वाहन ने बाईक की जोरदार टक्कर एक की मौत

0
20
Oplus_131072

बांगरमऊ,उन्नाव।जनपद हरदोई के थाना संडीला के गांव तिलोईया खुर्द निवासी 50 वर्षीय फैयाज अली पुत्र दरगाही अपने घर से रिश्तेदार की महिला अरमान जहां उर्फ मैना उम्र 42 वर्ष पत्नी रशीद तथा रशीद निवासी मेला आलम शाह बांगरमऊ व रशीद की एक वर्षीय बेटी सायरा को लेकर बांगरमऊ नगर में रिश्तेदारी में हुई मौत के बाद अंतिम यात्रा में शामिल होने बांगरमऊ क्षेत्र आ रहे थे तभी गुरुवार को दोपहर बाद करीब 2 बजे बांगरमऊ क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर गांव नसिरापुर के निकट किसी तेज गति के वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।इस हादसे के बाद तीनों घायलों को बांगरमऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां के डाक्टरों ने फैयाज अली को मृत घोषित कर दिया।जबकि घायल महिला व बच्ची को रेफर कर दिया गया।घटना की सूचना पर बांगरमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक पिता का इकलौता पुत्र था जो गांव में खेती किसानी आदि करता था। उसका एक पुत्र बिलाल 5 वर्ष व दो पुत्री तरन्नुम 7 वर्ष,तैयबा दो पुत्रियां का रोकर बुरा हाल है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here